DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद शांति समिति की बैठक में सामाजिक लोगों के बीच तथाकथित असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ।

 DHANBAD,JHARKHAND#लोयाबाद शांति समिति की बैठक में  सामाजिक लोगों के बीच तथाकथित असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ।

लोयाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें तथाकथित असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहा 

 ज्ञातव्य हो कि बीते रामनवमी के दिन इसी थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक की गई थी जिसमें जुलूस के दौरान दो गूठो के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे इस घटना से पूरे लोयाबाद में अफरा-तफरी मच गई थी मगर  बिडमना ही कहा जाए कि आज तक उन अततियो पर ना तो लोयाबाद पुलिस और ना तो यहां के सामाजिक कार्यकर्ता ही इस मसला को सुलझाने में तत्परता दिखाए थे

 जिसके कारण उस जुलूस में शामिल अततियो का मन काफी बढ़ा है कारण है कि लोयाबाद में शांति समिति की बैठक में स्थानीय पुलिस के द्वारा तथाकथित अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को भी बुलाते हैं और शांति समिति की बैठक संपन्न कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जिसके कारण  दो समुदाय के बीच मारपीट दंगा फसाद होना एक आम बात हो गई है संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस मुहर्रम में भी जिला प्रशासन यदि सक्रिय ना रहे और शांति समिति के बैठक पर छोड़ दी जाए तो किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है

मौके पर प्रताप उरांव मंगरा उरांव सीपी मिश्रा अनवर मुखिया असलम मंसूरी सिपाही चौहान अवधेश सिंह इम्तियाज अहमद आदि उपस्थित थें।


Report By Jitendra Choudhary (Bureau  of Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ