DHANBAD,JHARKHAND#*हिलटॉप आऊटसोसिंग में हैवी ब्लास्टिंग से तेतुलमारी के लोग दहशत के साये मे*।

 DHANBAD,JHARKHAND#*हिलटॉप आऊटसोसिंग में हैवी ब्लास्टिंग से तेतुलमारी के लोग दहशत के साये मे*। 

धनबाद/बाघमारा- मोडीडीह तेतुलमुरी कोलियरी में संचालित हिलटॉप आऊट सोसिंग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग होने से गुरूवार को अहले सुबह 5 बजे जमीन फट जाने से अचानक बिजली पोल तार सहित ईकबाल के घर के छ्त के ऊपर गिर जाने से ईकबाल को तब महसूस होता है। जब खिडक़ी छुने से करंट का झटका लगता है और झटके से गिर जाता है  इकबाल और देर ना करते हुये अपने घर से सभी परिवार सहीत अंदर से ही चिल्लाना शुरू करता है और जोर जोर से चिल्ला कर आवाज़ लगाने लगता है लाइन कटवाए लाइन कटवाए मेरे घर मे पूरा करंट आ गया है तो इकबाल की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के ही डब्लू नामक ने बिजली घर के पास सूचना दिया करीब आधे घंटे के बाद लाइन काटी जाती है।  इश्कि सूचना इकबाल अंसारी के अनुसार जोगता पुलिस और 100 नंबर पर दी गई। वही इस घटना संबंधित जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा से पुछे जाने पर उन्होने जानकारी दी की बीसीसीएल के मैनेजर कृष्ण मोहन यादव को सूचना दी गई है। और तत्वरित कार्य के लिए आदेशित किया गया और 10 बजे छत से तार काटकर हटा दिया गया हैं।

वही ग्रामीणों का कहना है। कि हिलटॉप आउट सोर्सिंग के हैवी ब्लास्टिंग के कारण आये दिन जमीन फट और धंस रही है। 9 महीने पहले रवानी अंसारी का घर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त और जमीन फट गया था अभी भी वहा से गैस का रिसाव हो रहा है। 5 महीने पहले मस्जिद जमीजद हो गया। वही चंदन सिंह के किचन के साथ सारे समान जमीजद हो गया था सभी परिवार बाल -बाल बचे । वही ईकराम मल्लिक का घर 2 महीने पहले क्षतिग्रस्त हो गया था पूरे परिवार बाल -बाल बचे और दहशत से घर द्वार छोड़कर कही और चले गए और आज इकबाल के द्वारा बताया गया कि मेरा घर दरार पड़ गया है वही मेरे घर के दरवाजे के पास पे गोप बनता जा रहा है। सुचना देने पर बीसीसीएल द्वारा मिट्टी और काला पत्थर डालकर लिपापोति कर चल जाता है। लेकिन वहाँ गोफ के साथ साथ जमीन फटता ही चला जा रहा है। क्षेत्र मे चार बार गोफ और रोड पर दरारें पड़ चुका है।जब तक हिलटॉप आऊटसोर्सिंग ब्लास्टिंग बंद नही करेगी तब तक यहाँ के ग्रामीण दहशत के सायें मे रहेंगे और कब मेरा घर और मेरे परिवार जमीजद हो जायेगा ये कहा नही जा सकता । यहाँ करीबन 250  घर है उक्त स्थान के समीप करीब 30 घर के लोग पूरा दहशत में हैं अगर कुछ अनहोनी होती है तो इसका पूरा जिम्मेवार बीसीसीएल प्रबंधक सहीत हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक की होगी ।


Report By Jitendra Choudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ