BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल को "9वे ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड्स 2022" से सम्मानित किया गया।
बोकारो। 29 अगस्त 2022- वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल स्टील लिमिटेड, ने "स्वास्थ्य देखभाल के प्रचार" की श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए "9वां वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड्स 2022" जीता। ग्रीनटेक फाउंडेशन ने गुवाहाटी, असम में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। ग्रीनटेक फाउंडेशन भारत की एक अग्रणी संगठन है जो पर्यावरण प्रबंधन, सीएसआर और मानव संसाधन के क्षेत्रों में हमेशा कॉर्पोरेट जगत के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को बनाने, पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए समर्पित है।
श्री आशीष रंजन, हेड, सीएसआर, ईआर और पीआर, और सुश्री, निधि चावड़ा, सीनियर अफसर , ईएसएल की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया। यह पुरस्कार उन कंपनियों या संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने सीएसआर के प्रति उच्चतम स्तर की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की हो। समारोह में श्री एस लक्ष्मणन, आईएएस, वाणिज्य, उद्योग और सार्वजनिक उद्यम सचिव, और श्री रविशंकर प्रसाद, आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यावरण, डॉ. अरूप कुमार मिश्रा, असम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष, श्री कमलेश्वर शरण, ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ, और श्री किरण डीएम, ओएनजीसी फाउंडेशन के सीईओ उपस्थित थे।
इस अवसर पे ईएसएल के सीईओ श्री एनएल वट्टे ने कहा, यह ईएसएल के लिए बड़े सम्मान की बात है, इस प्रकार की प्रशंसा किसी भी कंपनी के लिए गर्व और वैधता का एक स्रोत है, जिससे हमें आगे ओर बेहतर करने के लिए प्रोत्शाहन मिलता है। ईएसएल की महत्वपूर्ण सफलताएं एवं विभिन्न सीएसआर पहलों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती हैं, जिसमें मोबाइल हेल्थ वैन और वेदांता,ईएसएल ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र परियोजना के तहत प्रोजेक्ट - आरोग्य में शामिल हैं एवं मल्टी बुजुर्गों के लिए गतिविधि केंद्र, और वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल। ईएसएल हमेसा आगे भी इसी प्रकार से समुदायों के विकास में उनकी सहायता करने के लिए प्रतिबन्ध रहेगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ