RANCHI,JHARKHAND#सोना चोरी कर भागने वाले दो आरोपी को लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।
दिनांक 22 जुलाई 2022 को समय करीब 3:00 बजे थाना को सूचना मिला की दो व्यक्ति सोने के गहने सफाई करने का नाम पर सोना चोरी कर भागने के क्रम में नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत चाय बागान में लोगों द्वारा पकड़ लिया गया और थाना लाया गया।
रांची निवासी प्रवीण कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर दोनों पकड़े गए व्यक्ति मनोज कुमार एवं राजकुमार के विरुद्ध नामकुम थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इनके पास से सफाई में प्रयोग किए जाने वाले क्लीनिंग पाउडर, उजला रंग का तीन डिब्बा का लिक्विड, एक स्टेपलर, एक तौलिया, एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, एक डिब्बा क्लिनिक प्लस शैंपू, एवं साफ करने वाला या छोटा ब्रश जप्त किया।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ