RANCHI, JHARKHAND#महानगर सचिव सुनील सिंह की माँ से मिलने राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव रिम्स पहुँचे ।

RANCHI, JHARKHAND#महानगर सचिव सुनील सिंह की माँ से मिलने राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव रिम्स पहुँचे ।

रांची : युवा राजद के रांची महानगर सचिव सुनील सिंह की माँ से मिलने युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव रिम्स पहुँचे वहीं परिजनों एवं डॉक्टरों से  तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए रिम्स पहुंचे. महानगर सचिव सुनील सिंह को माँ की तबियत पिछले दिनों खराब हुई थी जहां रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है ।युवा राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने ओएसडी बिनोद सिंह से बात कर बहेतर इलाज करवाने के लिए कहा जहां तुरंत बिनोद सिंह ने करवाई करते हुए मरीज से मिल कर बहेतर इलाज का भोरोसा दिया । राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल के अलावा युवा राजद की प्रदेश संघटन सचिव गायत्री देवी ,युवा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मिलने पहुँचे ।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ