DUMKA,JHARKHAND#*ऑटो को बचाने के क्रम में कोल्ड ड्रिंक लदा ट्रेलर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त*
*चालक सहित दो घायल*
*हंसडीहा डेहरी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप हुई घटना*
हंसडीहा
हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर स्थित डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सोमवार को कोल्ड ड्रिंक ले जा रही ट्रेलर ट्रक ऑटो को बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। जिसमें एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड ड्रिंक लोड ट्रेलर ट्रक एन एल ए सी 01 - 3358 उड़ीसा से बिहार के पूर्णिया जा रही थी। वहीं ऑटो चालक अपने ऑटो में सवारी बैठाकर हंसडीहा से दुमका की ओर जा रहे थे तभी हंसडीहा डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पहुंचने पर ऑटो को बचाने के क्रम में ट्रेलर ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वहीं घटना के बाद हंसडीहा पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ