GODDA,JHARKHAND#*गोड्डा के पूर्व विधायक की धर्मपत्नी पहुंची नोनीहाट सुख जोरा नाग मंदिर किया पूजा अर्चना*

 GODDA,JHARKHAND#*गोड्डा के पूर्व विधायक की धर्मपत्नी पहुंची नोनीहाट सुख जोरा नाग मंदिर किया पूजा अर्चना*

 गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव की धर्मपत्नी कल्पना यादव गुरुवार को नोनीहाट सुखजोरा गांव स्थित नाग मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे। 

वहीं पूजा अर्चना कर क्षेत्र की लोगों के लिए मंगल कामना की। 

इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जिसमें 12 टैंकर पेयजल एवं 700 जार मिनरल युक्त पेयजल व 6000 गिलास श्रद्धालुओं के लिए सेवा की। 

 मौके पर मुरारी यादव प्रयाग यादव चंदन यादव सुनील यादव सुबोध यादव सहित अन्य मौजूद रहे।


Report By Deepak Kumar (Godda, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ