DUMKA,JHARKHAND#*कुल्हाड़ी से मारपीट कर किया घायल* सरैयाहाट पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल

 DUMKA,JHARKHAND#*कुल्हाड़ी से मारपीट कर किया घायल*

 सरैयाहाट पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल

 सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में पानी मांगने को लेकर मारपीट कर घायल कर देने की घटना सामने आया है। जिसमें घटना को लेकर सरैयाहाट पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 

मामले को लेकर पीड़ित गोपाल राउत ने सरैयाहाट थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि मैं अपना दूसरा घर के पास मवेशी बांधने के लिए आया था तभी सटा हुआ घरवालों से पानी पिलाने की बात कही इसी बात को लेकर गांव के ही आरोपी श्री लाल यादव गुड़मि देवी सविता देवी अंजनी देवी फुदनी देवी ने कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा। जहां से बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया जहां उनकी इलाज चल रही है। 

 मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने गुरुवार को बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है पीड़ित गोपाल के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ