DHANBAD,JHARKHAND#*लोयाबाद,रविवार को पुटकी से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ।*

 DHANBAD,JHARKHAND#*लोयाबाद,रविवार को पुटकी से कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ।* 

यात्रा शुरू करने से पहले कांवरियों का जत्था गांव का परिक्रमा किया तथा देवी स्थान से होते हुए गांव के शिवालय में माथा टेक तथा पूजा-अर्चना कर मंगलमय यात्रा की कामना की।

वही सोमवार  को सभी श्रद्धालुओं सुल्तानगंज से जल उठाकर   बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में जलाभिषेक करेंगे।

हर-हर महादेव, बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है, करते हुए कांवरियों की टोली धनबाद पहुंची। यहाँ से शिवभक्त अपने निजी वाहन  से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए।

पिछले दो साल कोरोना की वजह से बैधनाथ धाम की यात्रा पर रोक थी। इस वर्ष जब फिर से यात्रा शुरू हुई तो यहाँ के शिवभक्तों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सावन माह के दुसरे सोमवार को सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर जा रहें शिवभक्त अनिल चौधरी ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से देवघर जलाभिषेक के लिए जाते आ रहे हैं।

विगत दो वर्ष से कोरोना के कारण बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने की अनुमति झारखंड सरकार द्वारा नहीं मिला था। हर्ष की बात है कि इस बार बाबा का बुलावा आया है। मौके पर नीरज पासवान,विवेक,मुकेश पासवान, प्रदीप चौबे ,अभिराज , अभिषेक रवानी आदि कांवरिया इस यात्रा में शामिल है ।


Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ