BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल के सीईओ ने सीआईआई के 5वें संस्करण 'ट्राइबल डेवलपमेंट मीट में लिया भाग।
बोकारो|27 जुलाई, 2022- वेदांता समूह की कंपनी और एक प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उद्योग, ईएसएल स्टील लिमिटेड के,सीईओ ,एनएल वट्टे ने सीआईआई के 5वें संस्करण 'ट्राइबल डेवलपमेंट मीट' 2022 में भाग लिया, जिसका आयोजन रांची में किया गया था । जिसका एक मात्र उद्देश्य आदिवासी समुदायों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए विकास की योजना पर विचार विमर्श करना था, ताकि आने वाले समय में उन्हें एक बेहतर भविष्य प्राप्त हो।
इस आयोजन के माधयम से सभी इंडस्ट्रीज,और सारकार एक मंच पे एकत्रित हुए, सीआईआई झारखण्ड के अध्यक्ष श्री तापस साहू, ने सभी का स्वागत करते हुए सत्र की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण और आपदा प्रबंधन विभाग, साथ ही श्री सौरव राय , चीफ-सीएसआर, टाटा स्टील लिमिटेड, और श्री बसंत टिर्की, टीआईसीसीआई ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं ने आदिवासी समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की। सिटीजन्स फाउंडेशन के सचिव और सीईओ श्री गणेश रेड्डी जी ने सरकार की आदिवासी विकास के पहलों पर चर्चा की एवं उनकी योजनाओं के बारे में भी बताया।
ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ , एनएल वट्टे , ने बताया की वेदांता ईएसएल ने हमेशा से आदिवासी समुदाय के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम लिए है, और वे इन समुदायों को हमारे समाज का एक महतवपूर्ण हिस्सा मानते है, झारखण्ड का सपूर्ण विकास इन समुदायों के विकास के बिना संभव नहीं है। हमारी सीएसआर टीम और सरकार के समर्थन से उनके प्रगति के लिए काम किया है। सीएसआर टीम ने उनके लिए शिक्षा, रोजगार,महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाएं चलायी है।
इसके अतरिक्त नाबार्ड और ग्रामीण सेवा संघ के सहयोग से, WADI परियोजना शुरू की, जिसका एक मात्र उद्देश्य यह है , की जनजातीय परिवारों की सूखी और बंजर भूमि को कृषि के योग्य बनाना जिसके माधयम से वे अपना जीवन निर्वाहन कर सके। ईएसएल हमेसा आगे भी इसी प्रकार से आदिवासी समुदायों के विकास में उनकी सहायता करने के लिए प्रतिबन्ध रहेगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ