RANCHI,JHARKHAND#*शहीदों की जीवनी, स्कूली पाठ्यक्रम में हो शामिल : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन..!
आज 167वें हूल दिवस के अवसर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राँची जिला समिति ने जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम के नेतृत्व में कांके रोड स्थित सिध्दो - कान्हू पार्क में अवस्थित वीर शहीद सिध्दो - कान्हू की आदम कद प्रतिमा पर राज्य निर्माता, पार्टी सुप्रीमो, झारखण्ड सरकार में समन्वय समिति के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
गुरूजी ने कहा कि झारखण्ड के शहीदों का शहादत बेकार नहीं जाएगा। राज्य में झारखणडियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री हेमन्त बाबु से बात करेंगे कि सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में शहीदों की जीवनी को शामिल करें। झारखंड के सभी होनहारों को शहीदों के बारे में जानना जरूरी है। इससे हमारी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक विरासत भी बची रहेगी। बच्चे जानेंगे कि कैसे देश और राज्य आजाद हुआ। हमारे पूर्वजों ने कैसे देश के लिए कुर्बानियां दी तब जाकर आज हम आजाद देश और राज्य में चैन की साँस ले रहे हैं।

By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ