RANCHI,JHARKHAND#*"नाटक कलयुगी कोर्ट में नरसिंहा का हुआ मंचन"*
*"अदालतों की झूठी गवाही पर कटाक्ष करता नाटक कलयुगी कोर्ट में नरसिम्हा"*
कडरू स्थित "झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी" के स्टूडियो थिएटर में रविवार की शाम नाटक "कलयुगी कोर्ट में नरसिम्हा" का मंचन किया गया
राजीव सिन्हा के निर्देशन में इस नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे अंकिता प्रजापति, अभिनव आरोही, अब्दुल तौफीक, अमलेश कुमार अशोक महतो, राकेश कुमार और प्रतिभा प्रजापति
नाटक में सतयुग के हिरण्यकश्यप के मर्डर के मुख्य आरोपी नरसिम्हा को कलयुगी कोर्ट का जब सामना करना पड़ता है तो पता चलता है कि कलयुग के कोर्ट में किस तरह से सच को झूठ और झूठ को सच बनाया जाता है। दरअसल नाटक में एक नाटक खेला जा रहा है जिसमें कलयुग की अदालत को दर्शाया गया है। नरसिम्हा के खिलाफ गवाही में खबर भरनी से लेकर चरम सुख, हस्ती दमन और साक्ष्य जीवी सभी प्रस्तुत होते हैं।
झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकैडमी के निदेशक राजीव सिन्हा के मुताबिक प्रत्येक रविवार इन हाउस थिएटर की परंपरा पिछले 3 साल पहले चालू हुई थी जो अब भी बरकरार है इसी क्रम में सभी नाटकों को यूट्यूब चैनल इंडियन थिएटर लाइव स्ट्रीमिंग पर भी देखा जा सकता है
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ