RANCHI,JHARKHAND#झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल रांची में उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए गहरी चिंता व्यक्त करती है और घटना का पुर जोर विरोध करती है, लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है मगर विरोध के नाम पर हिंसा बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

RANCHI,JHARKHAND#झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल रांची में उत्पन्न सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए गहरी चिंता व्यक्त करती है और घटना का पुर जोर विरोध करती है, लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है मगर विरोध के नाम पर हिंसा बर्दाश्त करने लायक नहीं है। 

युवा राजद सभी समुदायों से शांति और सद्भाव बनाये रखने की एवं अफवाहों से बचने की अपील करती है। राजधानी में अचानक इस तरह की घटना होना पूर्ण रूप से प्रशासनिक विफलता हैं। युवा राजद माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह करती है की घटना की न्यायिक जांच करवाई जाएं एवं राज्य सरकार को बदनाम एवं राज्य में अशांति फैलाकर उथल पुथल करने की साज़िश में शामिल उपद्रवी तत्वों पर अविलंब पहचान कर कानूनी कार्यवाही की जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हों। उक्त बातें युवा राजद झारखंड प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव ने कही।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ