RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 14.06.22 को समय 13:30 बजे अपराहृन में मांडर थाना अंतर्गत Brambay स्थित IIHM (Indian institute of hotel management) Brambay स्थित सभा कक्ष में मांडर विधानसभा उपचुनाव 2022 की समीक्षा के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 14.06.22 को समय 13:30  बजे अपराहृन में मांडर थाना अंतर्गत Brambay स्थित IIHM (Indian institute of hotel management) Brambay स्थित सभा कक्ष में मांडर विधानसभा उपचुनाव 2022 की समीक्षा के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 उक्त अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित हुए । 

               गोष्टी के प्रारंभ मे  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया जिसके लिए सभी को धन्यवाद दिया गया, साथ ही मांडर विधानसभा उपचुनाव 2022 हेतु विस्तृत समीक्षा किया गया एवं आवश्यक आदेश निर्देश दिया गया। दिनांक 10.06.22 को मेन रोड में घटित घटना के संबंध में चर्चा कर विशेष सतर्कता बरतने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में थाना क्षेत्र में जो भी मंदिर मस्जिद है उसमें अगर सीसीटीवी लगा हुआ है तो उसको चेक करने और  उसमें अगर कोई त्रुटि हो तो उससे संबंधित कमेटी को अवगत कराते हुए को उसे ठीक कराने हेतु अनुरोध करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

        विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:- अपराध नियंत्रण में-----:: विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्ति मूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी-----अनुसंधान नियंत्रण में यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

          अंत में सभी को मांडर विधानसभा उपचुनाव 2022 को देखते हुए सभी आवश्यक सुरक्षातमक करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।

     गोष्टी के उपरांत उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा मांडर विधानसभा क्षेत्र में petrolling किया गया।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ