RANCHI, JHARKHAND#*सड़क सुरक्षा पर आधारित दो नाटकों का हुआ मंचन* *सड़क सुरक्षा पर राइस अप ने जेएफटीए के मंच से दिया संदेश*

RANCHI, JHARKHAND#*सड़क सुरक्षा पर आधारित दो नाटकों का हुआ मंचन*

*सड़क सुरक्षा पर राइस अप ने जेएफटीए के मंच से दिया संदेश*

रविवार की शाम कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के स्टूडियो थियेटर के मंच पर दो नाटकों "हॉर्न धीरे बजा रे पगले" और "यमलोक जीरो किलोमीटर" का मंचन किया गया

मुख्य अतिथि के तौर पर रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की मौजूदगी में इस कार्यक्रम को संस्था राइज अप ने आयोजित किया।

राजीव सिन्हा के लेखन व निर्देशन मेंदोनों ही नाटकों में कलाकारों ने हंसाते गुदगुदा ते सड़क सुरक्षा पर संदेश दिया, जिसमें शामिल थे चिरंजीवी कुमार, अंकिता कुमारी, मन्नू कुमार, सामर्थ झा, सौरभ मेहता, अभिषेक राय, मुस्कान, सुरभि केसरी, नूतन सिन्हा, ऋषि कुमार, रवि राज, ब्रजेश पूर्ति, सोनू कुमार महतो और अंजल मजहर.


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ