DUMKA,JHARKHAND#*ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत* बारापलासी स्टेशन के समीप हुई घटना

 DUMKA,JHARKHAND#*ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत*

बारापलासी स्टेशन के समीप हुई घटना 

जामा दुमका

दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर रेलवे लाइन पर बारापलासी स्टेशन के समीप सोमवार को ट्रेन के चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह एसआई भीम प्रसाद महतो एएसआई अनंत कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। 

मृतक की पहचान जामा थाना क्षेत्र के ही लकड़दीवानी गांव के रहने वाले 60 वर्षीय कठन राउत के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है और वह घर से बिना बताये कहीं जा रहा था । तभी बारापलासी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक में जा रहे कठन राउत ट्रेन के चपेट में आ जाने से दर्दनाक हादसा हो गयी और घटनास्थल पर ही  मौत हो गई।

 घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा देखने के बाद जामा थाना को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। जमा भीड़ द्वारा मृतक की पहचान लकड़ दीवानी गांव के 60 वर्षीय कठन रावत के रूप में हुई है दुर्घटना के बाद उनके भाई विश्वा राउत और उनके पुत्र चुनवा राउत ने जामा थाना प्रभारी को अपना बयान दर्ज कराया है। जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुत्र चुनवा रावत के बयान पर ट्रेन हादसा का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पुत्र एवं परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से कमजोर एवं विक्षिप्त बताया है।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ