DUMKA,JHARKHAND#*अवैध कोयले के भंडारण पर फिर पड़ा छापा*
*डंप कर रखे गए लगभग 50 टन कोयले को किया जप्त*।
दुमका
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हो अवैध कोयला खदानों खुदाई कर जंगल में छिपाकर डंप कर रखे गए लगभग 50 टन कोयले को जिला टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर आज सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में छिपाकर भंडारण कर रखे गए लगभग 50 टन कोयले को जप्त कर शिकारीपाड़ा थाना परिसर में लाकर रखा गया है।
आज की कार्रवाई में जिला टास्क फोर्स के संयुक्त नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, सीओ राजू कमल, वन विभाग वन कर्मी शामिल थे। खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेगा और अवैध खनन माफियाओं के ऊपर शिकंजा जिला प्रशासन के द्वारा लगातार जारी रहेगा।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ