DUMKA,JHARKHAND#*स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड, रांची से आए अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने दिग्घी स्तिथ फूलो झानो मुर्मू मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।*
कोबास लैब, माइक्रो बायोलोजी डिपार्टमेंट सहित सभी क्लास रूम का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा आवश्यक मशीनो एवं मैन पवार की कमी के संबंध में जानकारी ली गई एवं राज्य से उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्माणाधीन भवन को ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर एवं कर्मियों के साथ बैठक कर अवश्य दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां दूर दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए कॉलेज में समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध हो।
निरीक्षण के क्रम में एड्स नियंत्रण समिति, झारखण्ड, रांची के परियोजना निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह,अपर सचिव आलोक त्रिवेदी एवं विद्यानन्द शर्मा पंकज संयुक्त सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड, रांची एवं उप विकास आयुक्त सहित जिले के अन्य पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ