DUMKA,JHARKHAND#विश्व रक्तदाता दिवस् विशेष:- राज्य के एक ऐसे चिकित्सक जो पिछले तीन वर्षों से निरंतर लोगों को रक्तदान के प्रति कर रहे जागरूक!
राज्य के रक्तवीर नाम से प्रसिद्ध डॉ चंद्रभूषण को आज रक्तदान के क्षेत्र मे उनके योगदान को पूरा राज्य जानता है, झारखंड गौरव से सम्मानित डॉ ने अबतक अनगिनत कैम्प आयोजित कर ये खिताब हासिल किया है!
राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स में अबतक लगवाए दर्जनों रक्तदान शिविर, निरंतर नए जूनियर बैच के छात्रों को रक्तदान से जोड़ते हैं!
खुद कर चुके हैं 30 बार रक्तदान, हर तीन महीने पर नियमित रक्तदान करना है इनका लक्ष्य!
इनकी संस्था टीम प्रन्यास ने अबतक सैकड़ों रक्तदान शिविर किया आयोजित और इनकी सार्थक पहल के लिए कयी बार किया गया है सम्मानित!
इन्होंने फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में भी भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें रिकॉर्ड 75 लोगों ने रक्तदान किया और जिले मे अबतक के सबसे बड़े कैम्प का सफल आयोजन हेतु दुमका के जिला दंडाधिकारी ने इनकी प्रशंसा की!
नियमित रक्तदान करना और कराना ही प्रयास है डॉ चंद्रभूषण का ताकि झारखंड जैसे राज्य मे लोग जागरूक होकर नियमित रक्तदान करे!
By Madhu Sinha



0 टिप्पणियाँ