DUMKA,JHARKHAND#*बारिश के दौरान बज्रपात होने से एक भैंस एवं एक बछड़े की मौत*
सरैयाहाट दुमका
सरैयाहाट थाना क्षेत्र के करणपुरा पंचायत के हरदिया गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान बज्रपात होने से एक भैंस एवं एक बछड़े की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार वज्रपात की चपेट में आए भैंस और बछड़ा हरदिया गांव के पंचानंद यादव का बताया जाता है। वहीं भैंस और बछड़े के मौत से पंचानंद का पूरा परिवार शोक में है, भैंस के दूध जो कमाई होती थी उससे परिवार का भरण पोसण होता था , अब वो भी छीन गया.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है!
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ