DUMKA,JHARKHAND#*नवनिर्वाचित मुखिया महालाल टुडू ने निकाला विजय जुलूस*
सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के चन्दुबथान पंचायत से विजयी हुए नवनिर्वाचित मुखिया महालाल टूडू ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को विजय जुलूस निकाला।
जुलूस का शुरुआत बरमसिया गांव से हुई। इसी क्रम में छतना गांव सहित क्षेत्र के सभी गांव तक पहुंचे एवं ग्रामीण मतदाताओं का अभिवादन किया।
इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है हमारी भावनाओं को समझते हुए हमें सेवा करने का मौका दिया है। हम शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।
साथ ही कहा कि पूरी जिम्मेवारी के साथ विकास के कार्य पूरा करने का प्रयास करेंगे और सरकार द्वारा पारित की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे।
जुलूस के दौरान पूर्व मुखिया बेजुलाल मुर्मू राजेश कुमार सिंह पिंटू दास पांडव सोनू प्रकाश मुर्मू समिति चूड़ामणि टुडू सुनील कुमार मांझी पवन कुमार एवं राकेश कुमार विपिन कुमार दिनेश कुमार गंगाराम सहित सैकड़ों की संख्या जन समर्थक शामिल हुए।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ