BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल एक्सेल 30 में हुआ स्पीच कम्पटीशन का आयोजन।

 BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल एक्सेल 30 में हुआ स्पीच कम्पटीशन का आयोजन।

बोकारो। 4th जून 2022 -  वेदांता समूह की कंपनी और एक प्रमुख राष्ट्रीय स्टील खिलाड़ी, ईएसएल स्टील  लिमिटेड ने वेदांता एक्सेल 30 केंद्र में इंटर-सेंटर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया जो की प्रोजेक्ट प्रेरणा के अंतर्गत सार्थक फाउंडेशन के साझेदारी में ईएसएल सीएसआर टीम के द्वारा चलाया जाता है, जिसका उद्देश्य छात्रों के आत्म-विश्वास और पब्लिक स्पीकिंग को बढ़ावा देना था जिसमे सीनियर और जूनियर ग्रुप के लिए  कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ और कनिष्ठ समूहों के 60 छात्रों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया जबकि दोनों समूह से केवल 10–10 छात्र ही प्रतियोगिता के अंतिम दौर में पहुंचे। सभी विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगता में भाग लिया, और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया।

इंटर सेंटर स्पीच कॉम्पिटिशन की जूरी पैनल ने सीनियर ग्रुप से विजेता की घोषणा की - एक्सेल 30 से आंचल पाठक ने पहला स्थान हासिल  किया, लक्ष्मी कुमारी दूसरे स्थान पर रही  और एक्सेल 30 की शिवानी चौबे तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर टीम में ट्यूटोरियल सेंटर की प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि रानी महतो ने द्वितीय व समीक्षा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी कोचिंग सेंटरों के शिक्षकों और  ईएसएल सीएसआर टीम के सदस्यों  की मौजूदगी में विजेताओं के बीच पुरस्कार भी बांटे गए|

ईएसएल स्टील लिमिटेड हमेसा इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन  सीएसआर के द्वारा करता आया है ताकि उनमें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने की रुचि विकसित हो और उनका सर्वांगिक विकास हो |


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ