DUMKA,JHARKHAND#*कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हंसडीहा थाना प्रभारी ने सब्जी एवं चाय बेचकर लोगों को दिया एक संदेश दिया*
हंसडीहा सरैयाहाट
हंसडीहा पुलिस ने लोगों से जुड़े रहने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन तरीका अपनाया एवं लोगों के बीच एक संदेश देकर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के तहत हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने रविवार को हंसडीहा में लोगों के बीच जाकर सब्जी दुकान में सब्जी बेचकर एवं चाय दुकान में चाय बेचकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने रविवार को बताया कि लोगों के साथ जुड़े रहने का यह एक बेहतरीन तरीका है उनको यह एहसास दिलाने का, कि पुलिस आपकी ही बीच का एक व्यक्ति है आपसे थोड़ा भी अलग नहीं है।
उन्होंने साथ ही कहा कि लोगों के मन में पुलिस के प्रति नकारात्मकता को कम करने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha





0 टिप्पणियाँ