DUMKA, JHARKHAND#*सख्त मनाही के बाबजूद भी लाटरी के धंधे ने पकड़ी रफ्तार।*
हँसडीहा सरैयाहाट
दुमका जिला के हँसडीहा में अवैध लाटरी का धंधा फिर से पकड़ी रफ्तार.।
वही महिलाओ ने अपनी नाम का उजागर न करने के शर्त पर बताया कि दिन भर मेहनत मजदूरी कर घर के राशन न ला कर लाटरी लेना जरूरी समझते है, ज़ब कि घर कि माली हालात अत्यंत ही खराब है, वही समझाने पर मर पिट तक कि नोवत आ जाती है। इसी वजह से अपनी पहचान छुपाना चाहती हुँ।
युवा वर्ग भी ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में लाटरी कि खरीद और बिक्री कर रहे हैँ।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ