BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस।

 BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस।

बोकारो। 21जून 2022 वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल के परिसर  में मनाया गया 8वा इंटरनेशनल योग दिवस जिसका थीम था, 'योगा  फॉर ह्यूमैनिटी'। इस आयोजन की शुरुवात प्रातः 10 बजे पंतञ्जलि के योग गुरु, श्री पंकज प्रजापति के साथ हुई जहाँ उन्होंने 'कर्मचारियों के लिए योग सत्र' का नेतृत्व किया एवं स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने में योग के महत्व के बारे में सभी को जागरूक  किया।


  इस आयोजन में चीफ गेस्ट श्री वेंकटेसन राजमणिक्कम (चीफ एचएसई) ने भी बाकि एक्स -को  सदस्यों  के साथ मिलकर योग अभ्यास किया।  इस आयोजन में 150 से अधिक लोगो शामिल ।


  इसके अतरिक्त ईएसएल की सीएसआर टीम ने भी योगा सत्र का आयोजन 16 खाता में किया जिसमे ईएसएल आर्चरी अकादमी, ईएसएल स्किल स्कूल और एक्सेल 30 कोचिंग के छात्र - छात्रों   एवं उनके शिक्षकों के अलावा एसएचजी की महिलाओं   ने भी भाग लिया|


 इसके  साथ  ही  ईएसएल की सीएसआर टीम ने अपने अलग अलग केन्द्रो  जैसे आरोग्य हेल्थ सेंटर , (MACE) एवं 102 नन्द घरो में भी योग दिवस का आयोजन किया  गया।  श्री लक्षमण राव,(हेड आईआर) और श्रीमती मीनाक्षी  सभरवाल, (चीफ क्वालिटी अफ़सर) भी शामिल हुए।

ईएसएल ने इस योग अभ्यास सेशन का आयोजन इस लिए किया ताकि सभी कर्मचारियों योग के महत्व और इसके फायदे समझ कर इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये ताकि वे अपने आप को शारीरिक एवं मानशिक तौर पे मजबूत रख सके। इस सत्र में कुल 350 लोगों ने भाग लेकर इसे सफलतापूर्ण बनाया



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ