RANCHI,JHARKHAND#ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चर एसोसिएशन के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एसोसिएशन के द्वारा *सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम* धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर रांची स्मार्ट सिटी के जीएम राकेश कुमार उपस्थित हुए। मंच का संचालन रीना सहाय ने किया।
इस आयोजन में झारखंड और बंगाल के कुल 80 कलाकारों ने हिस्सा लिया। डांस, सिंगिंग, ड्रामा, फैंसी ड्रेस जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत बिहारी जी ने बताया कि रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, गुमला, बंगाल के आसनसोल और कोलकाता के कलाकारों ने कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए दमदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
नाटक मंचन में रीना सहाय से लेकर राजीव सिन्हा के टीम ने अपने एक्टिंग के दम पर लोगों को बांधे रखा। डांस में बच्चों ने अपना हुनर दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। सिंगिंग में तनुश्री पाठक, अरशद उबैद, कविता, प्रियंका, पप्पू और जयप्रकाश जैसे उम्दा सिंगर ने शाम को रंगीन बना दिया।
बच्चों ने अपने रंग बिरंगे वेशभूषा में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के जरिये दर्शकों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का काम किया।
अंत मे सभी आमंत्रित अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एजेएसीए के सचिव मेहुल प्रसाद, प्रियंका जायसवाल, आरिफ बट्ट, संदीपिका रॉय, अंशु तिवारी, चार्ली, दिनेश शाहदेव, अरशद उबैद, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रियांशु राज, शमीर कुमार, प्रणव कुमार बब्बू, मीनू दास गुप्ता, ज्योति गुप्ता, राजेश साहू, पूर्णेन्दु पुष्पेश, पीयूष राज, दीपू तिवारी, नेहाल समेत कई कोर कमिटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ