RANCHI, JHARKHAND#भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण की बात करना बेइमानी !
रांची: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा आई फैसला जिसमे झारखंड के पंचायत चुनाव में पिछडो का आरक्षण लागू नही होगा पर कहा है कि यह निर्णय तो आना ही था क्योंकि निर्णय के पूर्व ही चुनावी प्रक्रिया सुरु कर दिया गया था ।
यादव ने कहा कि निर्णय आने के बाद तुरंत भाजपा के द्वारा स्वागत करना इसका धोतक है ।
यादव ने कहा झारखंड देश का पहला राज्य है जहां पिछडो के बिना आरक्षण का पंचायत चुनाव कराया जा रहा । इसके पहले राज्य बनते ही भाजपा की बाबूलाल सरकार ने देश के पैमाने पर प्राप्त 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती कर पिछड़ा विरोधी होने का प्रमाण दे चुका है ।
अभी पंचायत चुनाव मेंआरक्षण नही मिल रहा है इसके पीछे भी केंद्र सरकार का हाथ है क्योकि यह जानते हुए भी झारखंड सरकार द्वारा पंचायतों में आरक्षण का निर्धारण नही किया गया है और केंद्र सरकार ने दबाब बनाना सुरु कर दिया कि यदि चुनाव नही कराया गया तो केंद्र सरकार द्वारा 15वे वित्त यायोग द्वारा राज्यो की दी जाने वाली राशि रोक दिया जाएगा जिसके कारण हैमंत सरकार को राज्य हीत में निर्णय लेना पड़ा ।
यादव ने कहा कि पिछडो के लिए घड़ियालु आशु बहाने वाली भाजपा या उसके एक भी विधायको ने पिछड़ा वर्ग को पंचायत में आरक्षण मील आवाज नही उठाए जबकि भाजपा के कुल विधायको में से 17 विधायक पिछड़ा वर्ग से आते है भाजपा को अगले चुनाव में इसका परिणाम भुगतान पड़ सकता है।
आज झारखंड में ओबीसी का आरक्षण पंचायत चुनाव में समाप्त हुआ है इसके लिए सीधे भाजपा की केंद्र सरकार जिमेवार है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ