RANCHI, JHARKHAND#*फिल्म "वांटेड" के एडिटर ने बनाई फिल्म "अनवांटेड"* *थिएट्रिकल रिलीज़ नहीं हो पाने की वजह से फिल्म हो रही यूट्यूब पर रिलीज़*

RANCHI, JHARKHAND#*फिल्म  "वांटेड" के एडिटर ने बनाई फिल्म "अनवांटेड"*

*थिएट्रिकल रिलीज़ नहीं हो पाने की वजह से फिल्म हो रही यूट्यूब पर रिलीज़*

गुरुवार की शाम कडरू स्थित "झारखण्ड फिल्म एंड थिएटर एकेडेमी" के मिनी सभागार में बॉलीवुड निर्देशक व एडिटर (फिल्म "वांटेड" फेम) दिलीप देव ने अभिनय के छात्रों को बॉलीवुड इंडस्ट्री की बारीकियों पर न केवल सेशन दिया, बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े उनके सभी सवालों का भी बखूबी से जवाब दिया।

दरअसल दिलीप देव निर्देशित पहली हिंदी फीचर फिल्म *अनवांटेड* को थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए सिनेमा स्क्रीन्स नहीं मिल पा रही, यहां तक कि इंडस्ट्री के लोगों का भी कुछ खास सपोर्ट नहीं मिल पा रहा, इसी वजह से फिल्म को यूट्यूब चैनल *थ्री लाइफ एंटरटेनमेंट* पर 6 मई को दोपहर 12 बजे रिलीज़ किया जाएग। 

गौरतलब है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 22  वर्ष देने के बावजूद आज भी उन्हें आउटसाइडर होने का दंश झेलना पड़ रहा है, जबकि दिलीप देव का नाम बतौर फिल्म एडिटर सलमान खान कि सुपर हिट फिल्म *वांटेड* के साथ जुड़ा है, इसके अलावा *रन, तोरबाज जोधा अकबर, नो एंट्री, शार्ट कट रोमियो और खेलेंगे हम जी जान से* जैसी फिल्मों का नाम भी दिलीप देव का नाम शामिल है 

मौके पर फिल्म *अनवांटेड* के निर्देशक के साथ निर्मात्री मधुमिता रॉय भी मौजूद रहीं, जिन्होंने बताया कि अब फिल्म को 9 अलग भाषाओं में  भी रीमेक की जाएगी, जिसमें से नागपुरी भाषा भी शामिल होगी।

मौके पर झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के निदेशक राजीव सिन्हा ने स्टूडेंट्स को चैनल पर जाकर फिल्म देखने की अपील की, और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करने की अपील की।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ