RANCHI, JHARKHAND#अधिविद्य परिषद (जैक) की लापरवाही एवं रामलखन महाविद्यालय, राँची की उदासीनता के कारण उसी महाविद्यालय के 11वीं कक्षा के कई छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैक द्वारा 11वीं कक्षा की परीक्षा हेतु निर्गत एडमिट कार्ड में भारी त्रुटियाँ व्याप्त है।

RANCHI, JHARKHAND#अधिविद्य परिषद (जैक) की लापरवाही एवं रामलखन महाविद्यालय, राँची की उदासीनता के कारण उसी महाविद्यालय के 11वीं कक्षा के कई छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैक द्वारा 11वीं कक्षा की परीक्षा हेतु निर्गत एडमिट कार्ड में भारी त्रुटियाँ व्याप्त है। 

कई छात्र ऐसे है, जिन्होंने परीक्षा फॉर्म में राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विषय भरा है, परन्तु जैक द्वारा जारी एडमिट कार्ड में उन विषय को बदल कर दर्शनशास्त्र एवं समाज शास्त्र कर दिया गया है। उक्त बातें भारतीय जनतंत्र मोर्चा के राँची महिला मोर्चा अध्यक्षा, श्रीमती शिवानी लता ने कही। श्रीमती शिवानी लता ने बताया कि आज कुछ छात्र उनके पास आएं और बताया कि जैक द्वारा निर्गत उनके एडमिट कार्ड में भारी विसंगतियाँ है। छात्रों ने यह भी कहा कि जब वे अपने एडमिट कार्ड में सुधार हेतु आवेदन रामलखन महाविद्यालय, राँची के परीक्षा नियंत्रक को दिया तो उन्होंने केवल आवेदन अपने पास रख लिया, इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया और न ही इसे त्रुटि सुधार के लिए जैक को भेजा।

श्रीमती लता ने बताया कि इस संबंध में जब छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य, श्री जे.पी. सिंह से मिलकर अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने मदद करने के बदले इन्हें दुत्कारा और डाँट कर भगा दिया। जिससे ये सारे विद्यार्थी काफी मर्माहत है। छात्रों का कहना है कि इन्होंने परीक्षा फॉर्म में जिस विषय को भरा ही नहीं, उसकी पढ़ाई की ही नहीं तो उस विषय की परीक्षा वह कैसे दे।

इन सारी तथ्यों से अवगत होते ही श्रीमती लता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भुक्तभोगी छात्रों के साथ जैक, सचिव से मिली और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। परन्तु जैक के सचिव ने असमर्थता जताते हुए बताया कि छात्रों/महाविद्यालयों को सुधार हेतु दिया गया समयावधि समाप्त हो गया है, ऐसे में अब कुछ नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि जैक के पल्ला झाड़ देने से छात्रों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में नजर आ रहा है, एक साल बर्बाद होने का डर उन्हें सता रहा है। जैक और कॉलेज की गलती और लापरवाही का खमियाजा इन बेकसूर छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। अब वे पढ़ाई पर ध्यान दे या फिर कॉलेज और जैक का चक्कर काटते फिरे, यह समझ से परे है।

श्रीमती शिवानी लता ने राज्य के शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से आग्रह किया कि वे इन सारे विषयों पर अविलंब संज्ञान ले और जैक को दोषी पदाधिकारी/कर्मचारी तथा रामलखन सिंह महाविद्यालय कॉलेज प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न हो। श्रीमती शिवानी लता के साथ भाजमो के जिला महामंत्री, श्री मनोज सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ