JHARKHAND#Public 24 और इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पूरी टीम एवं झारखंड के दिग्गज नेताओं ने वरिष्ठ पत्रकार श्री नवीन शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।
।।विनम्र श्रद्धांजलि।।
न्यूज विंग के वरिष्ठ पत्रकार श्री नवीन शर्मा जी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके अकस्मात निधन से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक का लहर है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह पब्लिक 24 के निदेशक देवानंद सिन्हा, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महिला विंग के उपाध्यक्ष सह पब्लिक 24 के ब्यूरो चीफ (झारखंड/बिहार) मधु सिन्हा, प्रमोद पासवान एवं अन्य गणमान्य पत्रकारों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। झारखंड के दिग्गज नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने न्यूज विंग के वरिष्ठ पत्रकार श्री नवीन शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि श्री नवीन शर्मा का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री दीपक प्रकाश एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रदीप सिन्हा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार श्री सुबोध कांत सहाय ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नवीन शर्मा का निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद ने शोक जताते हुए कहा है कि श्री नवीन शर्मा पत्रकारिता जगत के एक मजबूत स्तंभ थे।
Report By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ