DHANBAD,JHARKHAND#*कोयला माफिया को बढ़ावा देने वाले थाना प्रभारीयो को निलंबित किया जाए :- बिरेंद्र पासवान
लोयाबाद :- *कांग्रेस इंटक झारखण्ड प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बीसीसीएल को अरबों खरबों रुपए का नुकसान होने के बाद अब मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन महोदय जी की नींद खुली है धनबाद में अवैध कोयला डीपू अवैध कोयला उत्खनन लगातार चल रहा है इसकी सूचना शोशल मिडिया के ट्विटर के जरिए लगातार झारखण्ड सरकार झारखण्ड पुलिस और धनबाद प्रशासन को दें रहा हूं पर रोकने टोकने वाला कोई नहीं है यह सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन के बड़े पदाधिकारियों और कुछ सफेद पोस लोगों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है कोयला माफिया सफेद पोस नेता और प्रशासन के बड़े पदाधिकारियों के बिना संरक्षण के खुलेआम अवैध कोयला डीपू चलना अवैध कोयला उत्खनन करना सम्भव नहीं है आए दिन बड़ी-बड़ी गाड़ियां पकड़ी जा रही है अखबारों में प्रकाशित भी हो रहा है फिर भी रुकने का नाम नहीं ले रही है कोयला माफिया का दबदबा लगातार इतना बढ़ता जा रहा है कि बीसीसीएल के पदाधिकारियों के साथ गाली गलौज मारपीट और धमकी भी देते हैं जिसकी कुछ लिखित शिकायत भी दी जाती है पर कानूनी कार्यवाही कोयला माफिया के गुर्गों पर नहीं की जाती है धनबाद प्रशासन के द्वारा यह सब देखकर ऐसा लगता है कि कोयला माफिया के मन में प्रशासन और पुलिस का भय नहीं है बल्कि कोयला माफिया को धनबाद प्रशासन संरक्षण दे रही है इन सभी घटनाओं से प्रशासन के साथ सरकार की छवि और हमारी कांग्रेस पार्टी की भी छवि धुमिल हो रही है में मुख्यमंत्री महोदय को बहुत जल्द धनबाद के उन थानों की सुची उपलब्ध करुंगा जिन थानों के अतंर्गत अवैध कोयला डीपू अवैध कोयला उत्खनन लगातार चल रहा है झारखंड प्रशासन और झारखंड सरकार से मांग करुंगा धनबाद में चल रहे सभी अवैध कार्यों पर अभिलंब रोक लगाएं और जिन थानों के अतंर्गत कोयला माफिया फल फूल रहे हैं उन सभी थानों के पदाधिकारियों को अभिलंब निलंबित किया जाएं*
Report By Jitendra Chaudhary (Dhanbad, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ