RANCHI, JHARKHAND#आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कार्यलय में वर्षा श्रीवास्तव जी अपनी सहायता के लिए अनुरोध लेकर पहुंची।
उन्होंने रामगढ़ डीएसपी द्वारा प्रताड़ित होने की पूरी घटना विस्तर पूर्वक बताई।
उपस्थित ABKM के सदस्यो द्वारा ध्यान पूर्वक संपूर्ण घटना को सुनने के पश्चात उनकी सहायता के लिए court में संबंधित कागजातों के साथ अलग अलग मामले में मुकदमा दायर करवाने के वरिष्ठ एवम अनुभवी वकील से वार्ता की ।
तत्काल जो मामला बोकारो महीला थाना में लंबित है और जिसपर कार्यवाही नहीं हो रही है उसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बोकारो SP और DGP से फोन पर वार्ता की।
पूरे मामले पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं होने पर एबीकेएम द्वारा आंदोलन करने की बात भी मीडिया के समक्ष सदस्यों द्वारा एलान किया गया।
By Madhu Sinha
Related Links ----
0 टिप्पणियाँ