RANCHI, JHARKHAND#पति,देवर व ससुर ने मारपीट कर मृत समझकर युवती को जंगल में फेंक दिया, पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार....।
रांची के पिठौरिया थाना अंतर्गत पुलिस को सामुदाह जंगल से राजमनी कुमारी नामक युवती उम्र 21 वर्ष जख्मी हालत में मिली। वह ग्राम झमेली महुआ टोला,थाना बालूमाथ,जिला लातेहार की रहने वाली बताया जा रहा है।
जख्मी हालत में मिली युवती का पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांके, रांची में इलाज करवाया। ईलाजोपरान्त जख्मी ने अपना बयान दर्ज कराया कि उनके पति रंजीत राम उम्र 22 वर्ष, देवर छोटू कुमार उर्फ छठु राम उम्र 20 वर्ष,व ससूर होरिल राम उम्र 48 वर्ष जिन्होंने ग्राम डकरा खलारी से 23अप्रैल 2022 को रात्रि मौसी के घर जाने की बात कहकर डकरा से चले, तथा पिठौरिया घाटी में ग्राम सामुदाह के पास तीनों अभियुक्तों ने मारपीट कर गंभीर रूप से पीड़िता को जख्मी कर दिया मृत समझकर जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने अनुसंधान हेतु तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ