RANCHI, JHARKHAND#सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के मास कम्युनिकेशन विद्यार्थियो द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया !
अर्थ डे के अवसर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के प्रांगण में मासकम्युनिकेशन के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कर जागरुकता फैलाया गया मौके पर मास कम्युनिकेशन के को ordinator राजेश कुमार ने कहा आज केसमय में यूथ से अपील है पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल भी करे!
ठीक उसी प्रकार से जैसे एक शिशु को बढ़ने के लिए अच्छे देखभाल की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार से एक पेड़ को बढ़ने के लिए सही मात्रा में देखभाल की जरूरत होती है साथ ही साथ प्रोफेसर अमृत कुमार, प्रोफेसर रश्मि वर्मा और प्रोफेसर सुदर्शन यादव मौजूद रहे पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता कुमारी, अंशुमान तिवारी, सौरव राय , आशीष महतो,नवनीत निशांत सहित अन्य विद्यार्थियों की भूमिका रही!
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ