RANCHI, JHARKHAND#भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डोरण्डा अवस्थित वन भवन के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से मिलकर उनकी पीड़ा को समझा।

RANCHI, JHARKHAND#भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डोरण्डा अवस्थित वन भवन के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से मिलकर उनकी पीड़ा को समझा। 

हड़ताल कर रहे कर्मियों ने बताया कि वे पिछले 15 से 18 वर्षों से वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप् में कार्यरत है और गुणवतापूर्ण सेवा वन विभाग को दे रहे हैं। लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से उनके स्थान पर नई कर्मियों की नियुक्ति करने का साजिश वन विभाग कर रहा है। ऐसा उनसभी कर्मियों को एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत किसी एक खास एजेंसी को लाभ पहुँचाने की मंशा से उनके कर्तव्यों से हटाया जा रहा है। कर्मियों ने कहा कि वे 15-18 वर्षों की अमूल्य सेवा विभाग को दी है और विभाग अब कमीशन के लालच में उनसे पीछा छुड़ाने की मंशा बना रही है। कर्मियों ने एकस्वर में कहा कि वे जान दे देंगे लेकिन अन्याय सहन नहीं करंेगे, इस तुगलकी आदेश को नहीं मानेंगे।

श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर वन विभाग के अपर मुख्य सचिव से फोन पर वार्ता की है। वे अभी राज्य के बाहर है। सचिव के कार्यालय ही वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर इन सारी समस्याओं को उनके सामने रखेंगे और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को उनका हक और न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। श्री तिवारी के साथ पार्टी उपाध्यक्ष, श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ