RANCHI, JHARKHAND#वर्तमान में बिजली की समस्या के समाधान के लिए सरकार से मांग करते हुए अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक सह-पूर्व वार्ड पार्षद-25 के मो०असलम ने बिजली के आंख मिचौली के बारे में कहा कि जनता रेवेन्यू देकर भी बिजली का उपभोग सही से कर नही पा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
रमजान जैसे पाक महीने में रोजेदारों एवं घरेलू महिलाओ को बिजली के बगैर काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इफ्तार बनाने से लेकर इबादत करने तक मे बिजली की आवश्यक्ता पड़ती है पर रांची में रमजान जैसे महीने में बिजली का घोर अभाव है, हर दस मिनट में आना जाना रमजान महीने को किरकिरी कर दिया है।मैं बिजली विभाग के साथ साथ झारखंड सरकार से इस अखबार के माध्यम से यह मांग करता हूँ कि इस भीषण गर्मी और रमजान के पवित्र माह को देखते हुए राँचीवासी को बिजली संकट के समस्या से उबारने के लिए सार्थक प्रयास करे। और सुचारू रूप से बिजली बहाल करने का निर्देश संबंधित विभाग को दे इस कार्य के लिए जनता आपकी आभारी रहेगी। साथ ही साथ रांची नगर निगम से आग्रह है कि ईद जैसे त्योहार पर गली मोहल्ले के साथ मस्जिदों-ईदगाहों के आस-पास विशेष सफाई कराने और ब्लीचिंग का छिड़काव कराए जो अति-आवश्यक है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ