RANCHI, JHARKHAND#प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर आज दिनांक 04-04-2022 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झामुमो राँची जिला समिति द्वारा जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम के नेतृत्व में सरहुल शोभा यात्रा में शामिल लोगों को स्वागत हेतु एक शिविर अल्बर्ट एक्का चौक पर लगाया गया।
शिविर में , सरहुल फूल, चना और गुड़ भी वितरण किया गया। शोभा यात्रा में आए सभी खोड़हों के पाहन को पारम्परिक वस्त्र ओढा कर स्वागत किया गया।
मौके पर केन्द्रीय सदस्य डॉ महुआ माजी, झामुमो जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा, फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, अजित नायक, संजय राय, जुलफीकार खान, वसीम राबिया खान, नवीन चंचल, अरूण वर्मा, विक्रम सिंह, आफताब आलम, परवेज आलम गुड्डू, रीना तिर्की, शान्ति तिर्की, संध्या गुड़िया, राधा बाउरी, राकेश वर्मा, साहिल यादव, सुनील साहु, सौम्वित माजी, प्रदीप भोगता आदि शामिल थे।
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ