RANCHI, JHARKHAND#भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष, श्री धर्मेंन्द्र तिवारी के नेतृत्व में भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक पाँच सदस्यीय दल झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से श्री धर्मेंन्द्र तिवारी ने मुख्य रूप से बढ़ती मंहगाई, बिजली-पानी का गहराता संकट एवं सम-सामायिक मुद्दों के निराकरण हेतु राज्यपाल महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया। श्री तिवारी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि राज्य की जनता को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले इन मुद्दों पर संज्ञान लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों को इन समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश देना चाहेंगे।
राज्यपाल से मिलने वालों में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष, श्री धर्मेंन्द्र तिवारी; उपाध्यक्ष, श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह; महासचिव, श्री आशीष शीतल मुण्डा; जिला महानगर अध्यक्ष, श्री अजय शाह एवं राँची जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा, श्रीमती शिवानी लता थी। ज्ञापन संलग्न है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ