RANCHI, JHARKHAND#आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्यसमिति के द्वारा स्वर्गीय माल अंबिका सिन्हा जी की हत्या के विरोध में प्रतिरोध प्रतिरोध सह शोभा यात्रा कैंडल मार्च के द्वारा सर्जना चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक उपस्थित सैकड़ों चित्रांश के साथ यात्रा निकाली गई।

 RANCHI, JHARKHAND#आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्यसमिति के द्वारा  स्वर्गीय माल अंबिका सिन्हा जी की हत्या के विरोध में प्रतिरोध प्रतिरोध सह शोभा यात्रा कैंडल मार्च के द्वारा सर्जना चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक उपस्थित सैकड़ों चित्रांश के साथ यात्रा निकाली गई।

 यात्रा समापन उपरांत सभी चित्रांशों के द्वारा मृतिका को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई एवं हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने के लिए मांग की गई विदित हो कि आज सीनियर एसपी से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा झारखंड प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने  मिलकर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तारी का ज्ञापन दिया । रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा ने आश्वासन दिया कि एसआईटी गठित कर दी गई है और अपराधी जल्द से जल्द पकड़ में आ जाएंगे।

कैंडल मार्च में  प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सीबी सहाय प्रदेश महामंत्री निकेश लाल प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशील लाल  कॉरपोरेट विंग के राकेश रंजन  बबलू बरखा सिन्हा आस्था किरण संकल्प कुमार आशुतोष सिन्हा मनीष सिंहा नीरज वर्मा एके लाल सुरेश मलिक सुजीत कुमार मृणालिनी अखौरी नीतू सिन्हा दयाशंकर वर्मा अमित कुमार अमित अखौरी हिमांशु शेखर सुबोध कुमार नवीन कुमार रतन वर्मा सुभाष श्रीवास्तव संध्या देवी सुचित्रा श्रीवस्त्व अंकिता सहाय संजय समर जयदीप सहाय देवानंद श्रीवास्तव पवन किशोर सैकड़ों की संख्या में अखिल भारतीय झारखंड प्रदेश के चित्रांश बंधुओं महिलाएं इस कैंडल मार्च में भाग लिया। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि यह अभी संकेतिक कैंडल मार्च है और श्रद्धांजलि है माल विकास सिन्हा के अपराधी अगर नहीं पकड़े जाते हैं तो रांची बंद का आह्वान किया जाएगा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा चुप नहीं बैठेगा।


By Madhu Sinha

Related Links :---

https://public.app/s/GxYsF




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ