RANCHI, JHARKHAND#*झामुमो राँची जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम की बेटी, आफरीन नाज की शादी में शामिल होंगे सीएम : डाॅ हेमलाल कुमार मेहता हेमू।*

RANCHI, JHARKHAND#*झामुमो राँची जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम की बेटी, आफरीन नाज की शादी में शामिल होंगे सीएम  : डाॅ हेमलाल कुमार मेहता हेमू।* 

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के रांची जिलाध्यक्ष श्री मुस्ताक आलम की पुत्री सुश्री आफरीन नाज की शादी दिनांक 23-03-2022 को होना तय हुआ है।  शादी समारोह बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दामोदर गेस्ट हाउस में सम्पन्न होगा। शादी समारोह में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद देने हेतु राज्य के युवा मुख्यमंत्री सह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन जी को नेवता दिया गया है, उन्होंने शादी समारोह में शामिल होने के लिए आश्वस्त किया है। मुशताक आलम के झारखण्ड  आन्दोलन काल  के मित्र सह झामुमो के राँची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने बताया कि  आफरीन को आशीर्वाद देने  तमाम मंत्री, विधायक, झामुमो केन्द्रीय समिति के सभी  सदस्यों के साथ झामुमो के सभी जिलाध्यक्ष एवं सचिवों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग पहुंचेंगे।  शादी समारोह स्थल को उसी के हिसाब से  सजाने का कार्य जोर सोर से चल रहा है।


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ