RANCHI, JHARKHAND#आज दिनांक 6/3/22 को *प्रेस कॉन्फ्रेंस* का आयोजन *राँची स्थित होटल राज इन* में किया गया, जिसमें *11 मार्च को मानव श्रृंखला गुमला से राँची* तक बना कर ओबीसी समाज के तेली समाज ने विरोध प्रकट करेगा।

RANCHI, JHARKHAND#आज दिनांक 6/3/22 को  *प्रेस कॉन्फ्रेंस* का आयोजन *राँची स्थित होटल राज इन* में किया गया, जिसमें *11 मार्च को मानव श्रृंखला गुमला से राँची* तक बना कर ओबीसी  समाज के तेली समाज ने विरोध प्रकट करेगा।

आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की  हेमन्त सरकार द्वारा आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी समाज को मिलने वाली आरक्षण को समाप्त कर दिया गया, इसी के विरोध में तेली समाज ने सम्पूर्ण ओबीसी समाज के हक अधिकार के लिए, दिशा देने के लिये व  *तेली समाज के हक अधिकार* के निमित *झारखंड प्रदेश तेली समाज* के ऊर्जावान प्रदेश *अध्यक्ष श्री अरुण साहु* जी,तेली समाज के वरिष्ठ समाज सेवी व मानव श्रृंखला निर्माण समिति के *संरक्षक श्री मुनेश्वर साहु जी* व *छोटानागपुरिया तेली समाज* के केंद्रीय अध्यक्ष *श्री उदासन नाग* जी के संयुक्त तत्वधान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रांची के थाड.पखना स्थित होटल राज इन (नियर प्लाजा चौक) में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समिति व झारखण्ड प्रदेश तेली समाज के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 6/3/2022  *दिन रविवार को 4:00 बजे अपराहन* में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।

अपने सम्बोधन में *श्री अरुण साहु जी* ने प्रेस के साथियों को सम्बोधित करते हुए कहे कि तेली समाज तो दसको से अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करते आ रहा है छोटानागपुरिया तेली समाज की भाषा,संस्कृति व संस्कार रीति रिवाज व गोत्र आदिवासियों से पूरा मिलती जुलती है आज हमारे समाज को इन पाँचों जिला गुमला,सिमडेगा, लोहरदगा, खूँटी, राँची जिला में ओबीसीयों की बहुलता होने के बावजूद भी हवा - पानी के अलावे सब कुछ रिजर्व कर दिया गया है और राजनीति के तहत इन जिलों में ओबीसी आरक्षण की जनसंख्या 0% कर दिया गया है जो पूरी तरह गलत है। 

ऊपर से ये राज्य के हेमन्त सरकार ओबीसियों को कुछ देने के अलावे छिनने का कार्य कर रही है।

 पंचायत चुनाव में ओबीसी समाज को  पंचायत चुनाव में मिलने वाली आरक्षण व सुविधा को भी भी समाप्त कर दिए है । 

इस लिए *राज्य ओबीसी आयोग के अनुसंशा के आधार पर आरक्षण देकर पंचायत चुनाव कराएं*।

साथ ही ओबीसियों के आरक्षण को हटाने के विरोध में तेली समाज *11 मार्च* को *गुमला से राँची* तक *मानव श्रृंखला* बना कर *विरोध प्रकट* करेंगे।

साथ ही तेली समाज के साथ *सम्पूर्ण ओबीसी समाज को 11 मार्च के मानव श्रृंखला में शामिल होने की आह्वान* किये।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के गुमला जिला के पूर्व अध्यक्ष श्री राधामोहन साहु, वरिष्ठ समाज सेवी व संरक्षक सुरेश साहु जी, युवा मोर्चा के उमेश रंजन साहु जी, खूंटी जिला के लक्ष्मी नारायण जी, राँची के आलोक साहु  युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुबास साहु जी, राँची के नरेंद्र साहु जी, महेश महतो,प्रकाश साहू, परमानंद साहू , मुकेश मुक्ता , सहित समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवी गण उपस्थित हुए।


By Madhu Sinha 

Related Links :---

https://link.public.app/bPpH



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ