BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल सी एस आर टीम ने किया ओपन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन।

BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल सी एस आर टीम  ने किया  ओपन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन।

बोकारो| 2 मार्च, 2022, वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, ईएसएल स्टील लिमिटेड  ने ओपन ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी 2022 को पीएसएम स्कूल, सियालजोरी के परिसर में किया ,जो शिक्षा परियोजना, ‘प्रेरणा’ के तहत सीएसआर टीम द्वारा किया गया था। यह प्रतियोगिता छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी ताकि वे अपनी छिपी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकें।

प्रतियोगिता का आयोजन 3 श्रेणियों के तहत किया गया था जिसमें बैच-ए में कक्षा 2  से कक्षा 4 ,बैच- बी में कक्षा 5 से कक्षा 8, बैच-सी में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 340 बच्चे बोकारो जिला से शामिल हुए थे।

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विजेताओं को ज्यूरी - श्री अशोक कुमार और संगीत कला अकादमी से श्री मुखी चौधरी,के द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री मनोज तिवारी, मुखिया चंदाहा, श्री सीताराम महतो, पूर्व मुखिया सियालजोरी, बबलू महतो, अध्यापक  – पीएसएम स्कूल सियालजोरी, हरराधन महतो, ट्रस्टी – पीएसएम स्कूल, गोरा चंद महतो, शिक्षक – पीएसएम स्कूल, टीम ईएसएल सीएसआर, टीम सार्थक एवं प्रतिभागियों के माता-पिता और स्थानीय ग्रामीणों ने इस आयोजन में भाग लिया।



By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ