SAMASTIPUR,BIHAR#*खलील रिजवी हत्याकांड को लेकर बिहार विधानसभा में बवाल*

 SAMASTIPUR,BIHAR#*खलील रिजवी हत्याकांड को लेकर बिहार विधानसभा में बवाल*

समस्तीपुर, 25 फरवरी '22

  खलील रिजवी हत्याकांड के खिलाफ बिहार विधानसभा में हुआ बवाल. जहाँ एक ओर विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के समानांतर भाकपा माले विधानसभा दल के उपनेता सत्यदेव राम ने अभिभाषण देते हुए आरएसएस के गुंडों द्वारा खलील रिजवी की हत्या किये जाने पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार से पूछा कि सरकार बिहार में अब भी सुशासन की सरकार अपने आपको कहेगी. वे सरकार पर हत्यारे को बचाने का आरोप लगाया.

  वहीं दूसरी ओर खलील रिजवी के हत्यारे की गिरफ्तारी, परिजन को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर विधानसभा के प्रवेश द्वार भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, विधायक अजीत कुशवाहा ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान माले विधायकों के नीतीश सरकार को आरएसएस की खोद में खेलने का आरोप लगाया. माले विधायकों ने कहा कि कोई क्या खाए, क्या पहने ये सरकार नहीं तय कर सकती. माले विधायक ने खलील रिजवी हत्याकांड समेत मामले का समाधान करने अन्यथा संघर्ष तेज करने की घोषणा की.

   उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं आसिफ होदा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शुक्रवार को देते हुए 28 फरवरी को रिजवी हत्याकांड के खिलाफ मुसरीघरारी में आहुत न्याय मार्च में भाग लेकर सफल बनाने की अपील शातिकामी आम जनता से की.


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ