RANCHI, JHARKHAND#*जेसीआई रांची उड़ान द्वारा सिमर अवार्ड नाइट का आयोजन हुआ*

RANCHI, JHARKHAND#*जेसीआई रांची उड़ान द्वारा सिमर अवार्ड नाइट का आयोजन हुआ*

*जेसीआई रांची उड़ान द्वारा सिमर अवॉर्ड नाइट का आयोजन हुआ 2021 की अध्यक्ष विनीता चितलांगिया अपने अध्यक्षता का समापन करते हुए उन सभी मेंबरों को अवार्ड देकर सम्मानित किया जो उनके कार्यकाल में कठिन कार्य करके उनका साथ दी*

*संस्थापक अध्यक्ष राखी जैन ने कहा यह अवार्ड नाईट जीसीआई रांची उड़ान द्वारा हर साल मनाया जाता है इसमें जो मेंबर अपने कठिन कार्यों से संस्था में काम करते हैं उन्हें हम अवार्ड देकर सम्मानित करते हैं जिससे उनमें कार्य करने की ऊर्जा शक्ति बनी रहे*

*इस कार्यक्रम की पीसी जेसी खुशी पाटोदिया जेसी रेखा नारसरिया और जेसी नीतू छपरिया रही इन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से कार्यक्रम को सजाया बहुत ही अच्छी सजावट नृत्य संगीत एवं लजीज व्यंजनों की व्यवस्था करी*

*इस कार्यक्रम में जेसीआई की अधिकतम मेंबर्स उपस्थित कोई अपनी फैमिली के साथ संस्थापक अध्यक्ष और राखी जैन पूर्व अध्यक्ष विनीता चितलांगिया सचिव नीतू छपरिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष निधि सर्राफ नवनिर्वाचित सचिव प्रिया पोद्दार पूर्व अध्यक्ष राखी गंगवाल जैन रेखा महेश्वरी सुष्मिता सोमानी शिल्पी अग्रवाल प्रिया शर्मा पूजा केसरी रितु गाड़ोदिया डिंपल सोनी अनीता सोमानी रिंकी मोदी विनीता जैन निधि बियानी आदि उपस्थित रही यह जानकारी पूजा सरावगी ने दी*


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ