DALTONGANJ, JHARKHAND#दिनांक 25.02.2022 कि रात्रि को Heritor Hi-Tech Batteries LLP. एवं मेसर्स अमित कुमार पांडेय द्वारा डाल्टनगंज के होटल रमदा में डीलर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कंपनी के जनरल मैनेजर घनश्याम तिवारी, ब्रांच मैनेजर कानू मुखर्जी एवं डिस्ट्रीब्यूटर अमित कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। उसके बाद सभी सम्मिलित गणमान्य डीलर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। और सभी डीलर मिलकर नई सोच नई उमंग के साथ कंपनी के साथ मिलकर चलने की बात कही और पार्टी भी मिलकर मनाई गई ! इस डीलर मीट में लातेहार से रामकुमार , दीपक कुमार , महावीर प्रसाद डाल्टेनगंज से संतोष लाट , धनंजय कुमार बबलू गुप्ता आदि सम्मिलित हुए।
Report By Ramkumar, Latehar (Jharkhand)
By Madhu Sinha
1 टिप्पणियाँ
Merit Casino & Golf Resort - Deccasino
जवाब देंहटाएं› casino › casino Merit Casino & Golf Resort. Our Casino 메리트 카지노 쿠폰 is 더킹카지노 located in the heart of 샌즈 카지노 Las Vegas, 인터넷 바카라 사이트 and is open daily 더킹카지노 주소 24 hours.