RANCHI#H.E.C Supervisor & Executive Association की बैठक हुई।
रांची। आज दिनांक 2/1/2022 को एच ई सी सुपरवाइजर एवं एक्सक्यूटिव एसोसिएशन की बैठक पंचमुखी हनुमान मंदिर सेक्टर -2 के बगल में हुआ । जिसकी अध्यक्षता योगेन्द्र सिंह ने की।इस बैठक में 1/1/97 से 2008 तक के एरीएर के विषय में चर्चा किया गया। माननीय केंद्रीय उद्योग मंत्री जी से समय लेकर दिल्ली जाकर मुलाकात करने पर भी निर्णय लिया गया तथा एच ई सी अधिकारी जो वर्तमान में कार्यरत हैं, वो भी इस लडाई में तन मन धन लगा कर लड़ेंगे तथा एच ई सी बचाओ जन संघर्ष समिति मंच के साथ रहेंगे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ