RANCHI, JHARKHAND#*पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई भाजपा में हुए शामिल।*
*भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश एवं नेता विधायक दल बाबुलाल मरांडी ने किया पार्टी में स्वागत।*
भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए मिलन समारोह में पूर्व मंत्री एवं कोल्हान के नेता बड़कुंवर गागराई ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा।
प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश एवं बाबुलाल मरांडी ने बड़कुंवर गागराई को पार्टी का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत करते हुए कहा कि बड़कुंवर गगराई पार्टी के पुराने सिपाही रहे है, भाजपा से विधायक एवं मंत्री बनाकर राज्य की सेवा में अपना योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके पार्टी में पुनर्वापसी से मजबूती प्राप्त होगी।
मिलन समारोह में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने केंद्र एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो भी पहचान मिली वह भारतीय जनता पार्टी के कारण ही मिली थी। 2019 विधानसभा चुनाव के वक्त किसी कारणवश वह पार्टी से अलग हो गए थे। लेकिन घर वापसी कर अच्छा लग रहा है।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ