JHARKHAND#झारखंड में राज्य सरकार के द्वारा राजद की उपेक्षा..!!
राजद के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि झारखंड में राज्य सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उससे राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता बिल्कुल असंतुष्ट हैं । सत्ता पाने से पहले और सत्ता पाने के बाद झारखंड सरकार की सोच और व्यवहार में काफी परिवर्तन हो गया है। हम जिसके साथ खड़े थे, वह समाजवादी विचारधारा के लोगों के साथ थे, पर आज की सरकार सामाजिक समानता और समाजवाद से बिल्कुल परे है। सरकार गठन हुए 2 साल पूरे हो गए पर आज तक पिछड़े 27% आरक्षण से वंचित है। जेपीएससी एग्जाम में पिछड़ों के साथ बेईमानी हुई। लालजी यादव की हत्या में प्रशासन अधिकारियों का लुप्त है और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही । 20 सूत्री के गठन में राजद को अनदेखा किया गया। लालू जी की विचारधारा से हम समझौता कभी नहीं कर सकते ।लालू जी ने सामंतवादी विचार रखने वाली पार्टी को हराने के लिए झारखंड में त्याग किया पर नतीजा आज उसके विपरीत है। हम अपने ही लोगों के द्वारा शोषण के शिकार हो रहे हैं । जिस नफरत फैलाने के खिलाफ हम आवाज उठाते रहे हैं आज भाषा के नाम पर, बाहरी के नाम पर, सरकार के द्वारा बार बार नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है। इन सारी बातों को लेकर राजद आक्रोशित है ।और आने वाले समय में राजद आंदोलन के लिए सड़क पर उतरे को तौयार है।
गोड्डा की पूर्व विधायक संजय यादव एक बातचीत में कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य से सामंतवादी विचारधारा वालों को उखाड़ फेकने मैं किन-किन साथियों ने साथ दिया और किन लोगों के त्याग की बदौलत आज राज्य सरकार दूसरा वर्षगांठ मना रही है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ