DHANBAD#आतंकवादियों से जूझते हुए अपने प्राण की आहुति देने वाले जांबाज आरक्षी अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा को उनके 31वें शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

 DHANBAD#आतंकवादियों से जूझते हुए अपने प्राण की आहुति देने वाले जांबाज आरक्षी अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा को उनके 31वें शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। 


धनबाद 3 जनवरी। आतंकवादियों से जूझते हुए अपने प्राण की आहुति देने वाले जांबाज आरक्षी अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा को उनके 31वें शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर झारखंड पुलिस के सशस्त्र बल ने शहीद को सलामी दी। इस मौके पर शहीद की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रीता वर्मा, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, उपायुक्त संदीप सिंह और वरीय आरक्षी अधीक्षक संजीव कुमार व प्रशासन के वरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सादे समारोह का आयोजन किया गया था। परंपरा के मुताबिक संगीतमय श्रद्धांजलि सभा की जाती रही है। सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार और संयोजक भृगुनाथ भगत ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। प्रो. रीता वर्मा ने उपायुक्त से अपील की कि वे शहीद रणधीर वर्मा के प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार के लिए पहल करें। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे।  

इस मौके पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह, निरसा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के बिंदेश्वरी प्रसाद आदि ने शहीद की बेदी पर पुष्पांजलि करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।


Report By Pramod Paswan (Dhanbad, Jharkhand)


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ