BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल के सीईओ एन.एल. वट्टे ने किया सुरक्षा पार्क का उद्घाटन |

 BOKARO, JHARKHAND#ईएसएल के सीईओ एन.एल. वट्टे ने किया सुरक्षा पार्क का उद्घाटन |


बोकारो| 18 जनवरी, 2022: वेदांता समूह की कंपनी और प्रमुख राष्ट्रीय स्टील उत्पादक, वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन.एल. वट्टे ने ईएसएल के उद्योगिक परिसर में सुरक्षा पार्क का उद्घाटन किया| इस पार्क में सभी तरह की सुरक्षा उपकरणों के प्रतिरूप लगाए गए है | इस पार्क का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है| इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से ईएसएल के सीईओ एन.एल. वट्टे, रवीश शर्मा (Dy. Chief Operation Officer), अंरित मुख़र्जी (Head, Central Engineering), सुमित बर्मन (Chief Safety Officer), साधना वर्मा (Chief Health, Safety and Environment), रवि रंजन, (Director, Steel SBU) , नितेश निराला (Director, Iron and Power SBU), मुख्य रूप से मौजूद थे| 

इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन.एल. वट्टे ने कहा," ईएसएल का लक्ष्य सदैव ही अपने कर्मचारियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हुए अपने व्यवसायिक लक्ष्यों को पूरा करना और साथ ही अपने समाज के कल्याण और देश की प्रगति में योगदान देना है| इस सुरक्षा पार्क की मदद से हम अपने कर्मचारियों को हर तरह की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर अपने जीरो हार्म के लक्ष्य को पूरा कर सकते है| उन्होंने पार्क का निरीक्षण करते हुए इस महत्वपूर्ण क़दम की सरहाना की और अपने विचार भी रखे| 


उन्होंने इस बात की भी जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में ईएसएल का लक्ष्य सुरक्षा और वातावरण को दुरुस्त करना है, जिसके लिए ईएसएल अपनी सुरक्षा योजनाओं पर काफ़ी गंभीरता से काम कर रहा है जैसे कि सभी नए कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों के लिए 2 दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण को अनिवार्य कर दिया गया है, महत्वपूर्ण स्थानों पर सतर्कता के लिए एआई आधारित कैमरा और सेंसर उपकरणों की स्थापना की गई है, कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों के स्वास्थ्य जोखिम की निगरानी की जा रही है, कर्मचारियों और व्यावसायिक भागीदारों को पीपीई जारी करने के लिए पीपीई बैंक की स्थापना की गई है, इसी प्रकार से ईएसएल ऐसी और परियोजनाओं पर निरंतर काम कर रहा है जिससे वो अपने कर्मचारी और व्यावसायिक भागीदारों को काम करने के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान कर पाए |

ईएसएल स्थिरता, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और वातावरण के बचाओं के लिए सदैव तत्पर है|


By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ